पटना। डीआरएम दानापुर कार्यालय के पार्किंग क्षेत्र में स्थापित एक सौर उर्जा संचालित इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सिस्टम की शुरुआत की गयी।
डीआरएम दानापुर के पार्किंग क्षेत्र में स्थापित एक सौर ऊर्जा संचालित ईलेक्ट्रिकल वाहन ईवी चार्जिंग सिस्टम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में किया गया है। इस ईलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग सिस्टम के लिए उपयोग किए जाने वाले ऑफ.ग्रिड सोलर प्लांट की क्षमता 9.25 किलोवाट् है जिसमें प्रत्येक 370 वाट की 25 सोलर प्लेटें लगाए गये हैं।
नवस्थापित ईलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग सिस्टम में वाणिज्यिक और घरेलू दोनों प्रकार के चार्जिंग पॉइंट हैं जिसमें चार की संख्या में चार्जिंग पॉइंट स्थापित किया गया है। जो एक समय में दो फ ोर व्हीलर ईवी कार और दो टू व्हीलर ईवी स्कूटी को चार्ज करने में सक्षम है। वहीं सिस्टम को डीआरएम बिल्डिंग के मुख्य पावर पैनल से भी जोड़ा गया है।
इस अवसर पर मंडल के वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी एवं वरीय मंडल विधुत् अभियंता सहित अन्य अधिकारी व रेलकर्मी तथा चारपहिया वाहन हेतु टाटा कम्पनी एवं दोपहिया वाहन हेतु हीरो कम्पनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।