पटना। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर सियालदह एवं गोरखपुर तथा हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल का परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार अब 3, 10, 17, 24 एवं 31 जुलाई, 2022 को भी किया जाएगा।
इसी तरह गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल का परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार 4, 11, 18, 25 जुलाई एवं 1 अगस्त को भी किया जाएगा । गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा रक्सौल समर स्पेशल का परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार अब 3, 10, 17, 24 एवं 31 जुलाई को भी किया जाएगा।
इसी तरह गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल हावड़ा समर स्पेशल का परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार अब 3,10,17,24 एवं 31 जुलाई को भी किया जाएगा।