हिन्‍दी में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए जीएम ने रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत 

 पटना।  पूर्व मध्य रेल द्वारा राजभाषा पखवाड़ा के अंतिम दिन पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में राजभाषा पखवाड़ा का पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा राजभाषा पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं/ कार्यशालाओं के विजयी प्रतिभागियों और हिंदी के प्रयोग-प्रसार में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र व नकद राशि प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक श्री शर्मा ने राजभाषा विभाग को कार्यक्रम की बधाई देते हुए सभी पुरस्कार विजेताओं को भी हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए बधाई दी और राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को और गति प्रदान करने के लिए हमेशा सचेष्ट रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अपनी भाषा से ही किसी देश, समाज या व्यक्ति का समग्र विकास संभव है। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक काम राजभाषा में करें।
निरीक्षण के समय राजभाषा संबंधी एक पैरा अवश्य निरीक्षण करें। राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए अन्य रेलों में जाकर इसकी समीक्षा करें ताकि एक दिन पूर्व मध्य रेल को राजभाषा के क्षेत्र में मानक समझा जाए। समारोह में उपस्थित अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि ‘क’ क्षेत्र में स्थित होने के कारण यह जरूरी है हम अपना अधिकांश काम हिंदी में करें। हम सब हिंदी भाषी है इसलिए हिंदी में काम करने में कोई परेशानी नहीं है।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *