तेजस्वी के बढ़ रहे कद से परेशान है भाजपा-शिवानंद

पटना। राजद के वरिष्ठï नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि लालू यादव तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों के विरूद्ध 2018 में दर्ज भ्रष्टाचार के जिस मामले को 2021 को बंद कर दिया गया थाउसे पुन: खोल दिया गया है। अब नये सिरे से उसकी जाँच होगी यह नहीं बताया गया है कि पहले वह मामला क्यों बंद किया गया था और अब पुन: उसकी जाँच क्यों शुरू की जा रही है।

मोदी सरकार के काम काज का अब तक जो तौर तरीक़ा रहा उससे यह निष्कर्ष स्वभाविक रूप से निकाला जा सकता है कि बिहार की राजनीति में तेजस्वी बहुत तेजी के साथ उभरे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव अभियान के दरम्यान उन्होंने वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम दस लाख युवाओं को नियमित काम देंगे। श्री तिवारी ने कहा कि आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार उक्त वादा को पूरा करने की दिशा में तेजी के साथ अग्रसर है अभी अभी पुलिस विभाग में ही अकेले पचहत्तर हज़ार बहाली का एलान हुआ है।

बिहार में युवा बहुत तेजी के साथ तेजस्वी के पीछे गोल बंद हुए हैं और हो रहे हैं। भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में तेजस्वी को एक गंभीर चुनौती के रूप में देख रही है बेबस भाजपा ने वही किया है जो अब तक विरोधी दल के नेताओं के साथ करती आई। लालू परिवार के विरूद्ध बंद मामले को पुन: खोला गया है। भाजपा क्या क्या खेल दिखाएगी यह देखना दिलचस्प होगा।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *