परीक्षा कक्ष में बिना मोबाइल के जाएंगे परीक्षार्थी व वीक्षक

पटना। जिला दण्डाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी सम्बद्ध पदाधिकारी सजग एवं सतर्क रहें।

कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षाओं पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियमए 1981 लागू है। यदि कोई उम्मीदवार इस उपबंध का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो नियमानुसार उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देख कर अंदर जाने दी जाएगी। किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करें।

केन्द्र के नजदीक किसी भी हालत में भीड़ या असामाजिक तत्व न जुटे। कदाचार में लिप्त या प्रश्रय देने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। नकल करने वाले परीक्षार्थियों एवं इसमें सहयोग करने वाले अभिभावकों के साथ साथ परीक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों पर भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान को सख्ती से लागू किया जाएगा और दोषियों को दंडित किया जाएगा।

परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाइल फ ोन लेकर नहीं जाएंगे इसका दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र के भीतर केन्द्राधीक्षक के सहयोग हेतु जो भी शिक्षकए सुरक्षित वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे परीक्षा के दौरान वे अपने पास मोबाइल फ ोन नहीं रखेंगे और अपने निर्धारित स्थान से हट कर परीक्षा कक्ष में या अन्यत्र भ्रमण नहीं करेंगे।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *