PM Modi Mother Death: नहीं रही पीएम मोदी की मां हीराबा, पीएम मोदी ने दी निधन की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।

शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा गया, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी अपने अंतिम सफर पर निकल चुकी हैं। मां हीराबेन की अंतिम यात्रा में दर्शन के लिए हजारों लोग उमड़े हैं। पीएम मोदी समेत पूरा परिवार साथ-साथ चल रहा है।

बता दें कि हीराबेन मोदी (100 वर्ष) की बुधवार सुबह तबियत खराब हो गई। उन्हें तत्काल अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल यूएन मेहता में भर्ती कराया गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर दिल्ली से सीधे अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे। वह यहां माताजी के पास डेढ़ घंटा रुककर हालचाल जानने व उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद शाम को दिल्ली लौट आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *