मृतक सफाईकर्मी की पत्नी को दी गयी अनुग्रह राशि

पटना। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधान के अनुसार विश्वेश्वरैया भवन में आग से मृत व्यक्ति स्व. जगदीश प्रसाद की पत्नी सकली देवी को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चार लाख की अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गई‌‌। फुलवारी स्थित चांदपुर बेला निवासी लगभग 60 वर्षीय श्री प्रसाद आउटसोर्सिंग एजेंसी के सफाई कर्मी थे।
अगलगी की घटना के दिन सुबह 7:30 बजे वे विश्वेश्वरैया भवन में मौजूद थे।  विश्वेश्वरैया भवन में आग लगते ही थाना द्वारा उन्हें भवन से तुरंत बाहर निकाल लिया गया था। भवन से बाहर निकलते समय वे ठीक थे। बाद में उनके द्वारा सांस लेने में शिकायत करने पर पहले उन्हें गर्दनीबाग अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान देर रात उन‌की मृत्यु हो गई।  प्रावधान के अनुसार उनकी पत्नी सकली देवी को 4 लाख की अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गई। साथ ही आउटसोर्सिंग एजेंसी को भी निर्देशित किया गया है कि वे मृतक के आश्रित को समुचित मुआवजा देंगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *