इस दुर्गा पूजा होटल कृष में लें नवरात्रि फूड फेस्टिवल का मजा

पटना : दुर्गा पूजा के त्योहार को खास बनाने के लिए राजधानी के पिलर नंबर-4 बेली रोड स्थित होटल कृष ने नवरात्रि फूड फेस्टिवल की शुरुआत की है। इस फूड फेस्टिवल के दौरान पटनावासी नवरात्रि के दर्जनों स्पेशल मेनू का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं। इस फेस्टिवल के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए होटल कृष के जनरल मैनेजर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए हमारे होटल द्वारा नवरात्रि फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है जो 7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर, 2021 तक चलेगा।

होटल के शुरूचि रेस्टुरेंट में बेहतर साज-सज्जा और मनमोहक वातावरण के बीच ग्राहक इस फेस्टिवल का मजा सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस फूड फेस्टिवल का आयोजन पटनावासियों के नवरात्रि को खास बनाने के लिए किया गया है ताकि वो इस त्योहार में अपने परिवार संग बेहतरीन खाने का लुत्फ उठा सकें। वहीं होटल के एफ एंड बी मैनेजर निलेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे होटल के शेफ द्वारा नवरात्रि के लिए स्पेशल मेनू को तैयार किया गया है जिसमें नवरात्रि स्पेशल थाली के साथ वेज के दर्जनों व्यंजन शामिल हैं।

नवरात्रि स्पेशल थाली में ग्राहकों को चावल, पूरी/पराठा, पनीर, दो तरह की सब्जी, सलाद, गाजर हलवा/साबूदाना खीर, साबूदाना पापड़, फ्राइड पीनट के साथ वेलकम ड्रिंक्स परोसा जाएगा। इस फेस्टिवल के दौरान 12 से 15 अक्टूबर के बीच अनलिमिटेड बुफे का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्राहक वेज और नॉन . वेज के दर्जनों व्यंजनों का जमकर मजा ले सकते हैं। अनलिमिटेड बुफे में वेज की कीमत रुपए 549 प्लस टैक्स जबकि नॉन-वेज की कीमत रुपए 649 प्लस टैक्स रखा गया है। होटल के सेल्स मैनेजर विनय कुमार ने कहा कि ग्राहक कॉल करके भी अपने नवरात्रि स्पेशल थाली की बुकिंग करा सकते हैं। आरा गार्डेन रोड स्थित हमारा यह होटल ग्राहकों को इस फूड फेस्टिवल बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related posts

Leave a Comment