सीएससी के द्वारा आयुष्मान कार्ड के लिए फिर से किया गया कैंप का शुरुआत

सीएससी राज्य प्रमुख संतोष तिवारी ने कहा की आज केंद्र सरकार गरीबो के हेल्थ कार्ड बनाने के लेकर काफी संजीदा है। इस योजना से हर गरीब परिवार के लाभ पहुंचाने में मददगार है। प्रत्येक पंचायत के कॉमन सर्विस सेण्टर संचालक इस कार्य को सम्पन करने में लगे हुए हैं।

इसी क्रम में आज मोकामा प्रखंड में कॉमन सर्विस सेण्टर संचालको की एक बैठक की गई। बैठक में बीडीओ डॉक्टर मनोज कुमार, पटना आयुष्मान प्रमुख मनोज कुमार समेत नगर निगम इलाके के तकरीबन पचास कॉमन सर्विस सेण्टर संचालक ने शिरकत की।

बीडीओ डॉक्टर मनोज कुमार ने तमाम कॉमन सर्विस सेण्टर संचालक के आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लोगो के जागरूक करने पर ज़ोर दिया ताकि पांच लाख रूपये का इलाज लाभ मिल सके।

इस मौके पर मौजूद शिवनार पंचायत वीएलई जय प्रकाश, संतोष कुमार मराची पंचायत, अरविन्द कुमार औटा पंचायत, गणेश कुमार मोकामा नगर परिषद एवं सभी सदस्य मीटिंग में शामिल हुए और बेहतर ढंग से सेवा करने का उद्देश्य रखा गया तो वही कॉमन सर्विस सेण्टर के वरिष्ठ प्रबंधक मुदित मणि, जिला प्रबंधक तनवीर अहमद, जिला प्रबंधक गौरव गुंजन, जिला प्रबंधक अभिषेक सहाय, जिला समन्वयक अमित कुमार, जिला समन्वयक मुकेश कुमार पांडेय,राज्य समन्वयक ब्रजेश सिंह द्वारा बताया गया की आज की बैठक के बाद दिनांक 25 -07 2021 से लेकर दिनांक 15 -08 – 2021 तक सभी प्रखंड के सभी पंचयत के कॉमन सर्विस सेण्टर संचालक के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जायगा। इसमे जीविका दीदी भी अपना योगदान देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *