बिजली चोरी के नाम पर दलाल कर रहे अवैध वसूली

पटना। राजधानी के हनुमान नगर में रहने वाले एक गृह मालिक के घर अचानक बिजली विभाग के नाम पर कुछ लोग आए तथा वे बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए उनसे  लाखों रुपए की डिमांड की। जब तक गृह मालिक मामला को समझते तब तक उन्हें कई मामलों में फंसाने की बात कह कुछ पैसा देकर ही मामला रफा दफा करने की सलाह भी दलालों ने दी। जब गृह मालिक को इस बात की जानकारी हुयी कि बेवजह हजारों रुपए दलालों के हाथ में चले गए तो इसकी शिकायत विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा कनीय अभियंता से भी की गयी लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

दलालों के शिकार हुए जानकी नगर हनुमान नगर निवासी नंद किशोर सिंह ने बताया कि बीते माह एक अगस्त को मेरे घर पर नीलकमल, रोहित कुमार तथा संजय मिस्त्री नामक शख्स खुद को विद्युत विभाग का कर्मचारी बताकर मीटर जांच करने लगा। मीटर जांच करने के बाद परिजनों से नंबर लेकर फोन किया तथा कहा कि आप बिजली चोरी कर रहे है आप पर जुर्माना लगाया गया है यह कहकर बिजल काट दिया गया। जब कहा कि अभी पटना से बाहर हैं तो इन लोगों ने कहा कि आप  साहब से बात कर लीजिए वे लोग नहीं मान रहे है। काफी आरजू मिन्नत के बाद भी जब वे लोग बिजली कनेक्शन नहीं दिए तो अगले दिन गांव से पटना पहुंचा तथा हनुमान नगर स्थित विद्युत विभाग का कार्यालय गया।

कार्यालय जाने के बाद वहां रोहित कुमार ने कहा कि अगर आप 40 हजार रुपया देंगे तो आपका मामला रफा दफा कर दिया जाएगा। बिजली कटने के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए बीस हजार रुपया एटीएम से निकासी कर तथा बीस हजार रुपया चेक से निकासी कर दिया गया। चालीस हजार रुपया जमा करने के बाद इन लोगों ने बिजली कनेक्शन जोड़ दिया। नंद किशोर सिंह ने बताया कि इस मामले की शिकायत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से भी किया गया लेकिन रोहित कुमार उनका रिश्तेदार होने के कारण इस मामले में अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। नीलकमल विद्युत कार्यालय में कम्प्यूटर पर काम करते हैं तथा संजय मिस्त्री विद्युत विभाग में मानव बल में तैनात है।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *