घड़ियाली आंसू बहाने वाले भाजपा के नेता जल कर्फ्यू के समय कहां थे -एजाज़ अहमद

नगर विकास मंत्रालय के द्वारा हुए कार्य तथा स्मार्ट सिटी के नाम पर हुई लूट की जांच हाई कोर्ट के जज से कराई जा जाये-
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से पटना में जल कर्फ्यू के बाद लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जांच तथा इलाज के लिये दो मेगा मेडिकल शिविर पिछले चार दिनों से कंकडबाग के मलाही पकड़ी और राजेंद्र नगर के वैशाली मोड पर चल रहा है। इसमें आज डाॅ नूर आलम, डा ऋषि चौधरी, डॉक्टर रितेश कुमार, डॉ परमेश्वर रंजन, डा अरविंद के अलावा सहायक अनुज कुमार, अनिता देवी, परिजात मिश्रा एवं समाजसेवी आदित्य चंदेल मरीजों का इलाज कर रहे हैं।



