पूर्ववत संचालित होंगे शैक्षणिक संस्थान-डीएम

पटना। बीते 25 अप्रैल को अधिक गर्मी के कारण डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने पटना जिला के सभी स्कूलों को 10.45 बजे के बाद बंद करने का निर्देश दिया था।

वहीं 20 जून को डीएम द्वारा जारी आदेश में पूर्व में दिये गये आदेश को निरस्त कर पूर्ववत शैक्षणिक संस्थानों के संचालन की अनुमति प्रदान की है।

डीएम डा सिंह ने कहा कि जिले में रह रहे अधिक तामपान और विशेष रुप से दोपहर के समय पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की संभावनाओं को देखते हुए सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूर्वाहन 10.45 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया था। वर्तमान समय में मौसम में सुधार को देखते हुए लगाए गए सभी प्रतिबंध को 21 जून के प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

Related posts

Leave a Comment