ईसीआरकेयू ने मनाया होली मिलन समारोह

पटना। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा द्वारा शाखा परिषद की बैठक एवं होली मिलन समारोह जेपी सेंटर न्यू रेलवे कॉलोनी में मनाया गया।

इस बैठक में कमचारियों की जर्जर आवास कर्मचारियों के जर्जर कार्यालय पर गंभीर चिन्ता जताई और इसे लेकर ए ई एन पटना से बात कर निदान निकालने पर जोर दिया गया या फि र पी एन एम एजेंडा देकर बात किया जाएगा। शाखा सचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता सुभाष चन्द्र सिंह ने किया तथा बैठक में बहुत सारी मुद्दे पर बात हुई।

इस बैठक और फिर होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ विगत कुछ सालों से कोऱोना काल का समय चल रहा था इस कारण होली मिलन समारोह नहीं हुआ। इस समारोह में ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव, एस एस डी मिश्रा, बिन्दु कुमार, शाखा सचिव संतोष कुमार सिंह, अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी ए के शर्मा, बिजय कुमार, सुमन कुमार, गौतम कुमार, केके सिंह, केके किनकर, रोहित कुमार, उमेश कुमार, गोपाल विश्वकर्मा, संजीव कुमार, रवि कुमार रामनाथ समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment