बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहे अधिकारी-डीएम

पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पेसू से संबंधित विषयों पर समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने ऊर्जा, पुलिस एवं राजस्व विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया। बैठक में पेसू से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर एक एक कर चर्चा की गई।

महाप्रबंधक जीएम पेसू द्वारा सभी विषयों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। विद्युत चोरी, छापेमारी, केबल दोष मरम्मति, कत्र्तव्य पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों पर स्थानीय लोगों द्वारा हमला के विरूद्ध कृत कार्रवाई, पावर सबस्टेशन का उन्नयन, नए पावर सबस्टेशन के प्रस्ताव के आलोक में भूमि की उपलब्धता की स्थिति सहित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं आवश्यक निदेश दिया गया। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि विद्युत संबंधित निरीक्षण एवं छापेमारी के समय कत्र्तव्य पर उपस्थित सरकारी कर्मियों एवं पदाधिकारियों पर हमला करने वालों तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने वालोंÓ के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए तुरत गिरफ्तारी की जाएगी।

संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसका नियमित अनुश्रवण करेंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मावनजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि ऐसी घटनाओं में संलग्न व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाती है। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि विद्युत ऊर्जा चोरी के विरूद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत त्वरित प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। विद्युत चोरी रोकने के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को नियमित तौर पर तैनात किया जाता है। आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए रात में भी छापेमारी की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा इसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है। केबल दोष की मरम्मति के लिए सभी प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जाए। यातायात पुलिस द्वारा आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी।

आम जनता को कोई समस्या न हो यह सुनिश्चित की जाएगी। वहीं एसडीओ पटना सिटी को सैदपुर पावर सबस्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य में आ रही समस्याओं को शीघ्र दूर कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में पटना जिला में भारी वर्षा के कारण यह पीएसएस डूब गया था। इस विद्युत उपकेन्द्र के लिए पूर्व में निर्मित नियंत्रण कक्ष काफ ी जर्जर स्थिति में होने के कारण ऊर्जा विभाग द्वारा परियोजना अनुमोदन के उपरान्त नया नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया जाना है।

डीएम डॉ सिंह ने पटना शहरी क्षेत्र में प्रस्तावित नए पावर सबस्टेशन की स्थापना के लिए तीव्र गति से कार्य करने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि विद्युत से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु सभी पदाधिकारियों को तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *