डीएम ने किया हर घर नल का जल योजना का किया निरीक्षण

पटना। सरकार के निदेश के आलोक में पटना जिला के विभिन्न पंचायतों में अधिकारियों द्वारा हर घर नल का जलष् योजना का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा कुल 20 पंचायतों में निरीक्षण के लिए एक एक पदाधिकारी को तैनात किया गया था।

पदाधिकारियों द्वारा सम्बद्ध पंचायतों का स्थलीय भ्रमण कर प्रत्येक पंचायत के विभिन्न वार्डों में हर घर नल का जल योजना की जाँच की गई। वार्ड में घरों की कुल संख्या, अनुरक्षक का नाम एवं मोबाईल नम्बर, योजना की पूर्णता एवं क्रियाशीलता योजना की भौतिक स्थिति बोरिंग एवं मोटर की उपलब्धता, पाईप लाईन, कनेक्शन लगे घरों की संख्या, जल स्तंभ का निर्माण, आरसीसी स्टील स्ट्रक्चर का निर्माण, कुल टंकी की संख्या, आईओटी डिवाईस का अधिष्ठापन, उपभोक्ता शुल्क, नियमित संचालन, रखरखाव, अतिरिक्त जल के लिए सोख्ता आदि बिन्दुओं पर जाँच की गई।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए समय समय पर योजनाओं की जाँच की जाती है।

Related posts

Leave a Comment