आम जनता के कार्यों के निष्पादन में लाएं तेजी

पटना। पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय पटना सदर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने यहाँ विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों एवं कर्मियों के दायित्वों और कार्यों की जानकारी ली। डीएम डॉ सिंह द्वारा अंचल कार्यालय पटना सदर का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने पंजियों का संधारण, अनुक्रमणिका पंजी, रोकड़ बही, दाखिल खारिज, परिमार्जनए भूमि विवाद निराकरण हेतु साप्ताहिक बैठक का आयोजन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। ई म्यूटेशन अंतर्गत प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। कुल प्राप्त 67993 आवेदनों में से वर्तमान समय तक 60543 मामलों को निष्पादित किया गया है जो कुल प्राप्त आवेदनों का 89ण्04 प्रतिशत है। शेष 7ए450 आवेदन निष्पादन हेतु लंबित है। डीएम डॉण् सिंह ने इन आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया।

परिमार्जन के तहत 25ए716 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 23ए048 आवेदन को निष्पादित कर दिया गया है। यह प्राप्त आवेदनों का 89ण्62 प्रतिशत है। डीएम डॉ सिंह ने शेष आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया। निरीक्षण के दौरान पटना सदर के विभिन्न सेक्शनों में कार्यो का अवलोकन किया गया। 1 अगस्त से 20 सितंबर तक पटना सदर प्रखंड में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत 35125 आवेदन प्राप्त हुआ। इसमें से समय सीमा के अंदर 28108 आवेदनों को निष्पादित किया गया। समय सीमा के अंदर 7017 आवेदन लंबित है। डीएम डॉ सिंह ने लंबित आवेदनों को भी समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *