मकर सक्रांति के अवसर पर * श्याम की रसोई *” के माध्यम से 300 लोगों को दही , चूड़ा और तिलकूट का वितरण 

पटना,आज दिनांक 14:01:2022 को सूर्य उतरायण पर्व मकर सक्रांति के अवसर पर श्याम बाबा के परम भक्त समूह द्वारा संचालित ” * श्याम की रसोई *” के माध्यम से लगभग 300 लोगों को दही , चूड़ा और तिलकूट का वितरण किया गया ! आज 5 लोगों का विशेष सहयोग मिला है जिससे हम चूड़ा दही और तिलकुट का वितरण कर पा रहे है पिछले कोरोंना काल से हम सभी श्याम बाबा के आशीर्वाद से ज़रूरत मंद लोगों की सेवा के लिए तत्पर है ! हमारा संकल्प सदा असहाय की सहायता करना रहा है !

श्याम हेल्थ केयर के माध्यम से प्रतिमाह स्वास्थ्य सिविर लगते है पटना के विभिन्न अस्थानो में जो की निशुल्क चिकित्सा तथा रोगों की जाँच सुलभ करियी जाती है कोरोना मरीज़ों के लिए श्याम ऑक्सिजन बैंक जनहित में तत्पर है ! लोग 24*7 सेवा का लाभ ले सकते है इन सब सेवा के लिए अब हमलोगो ने श्याम सेवा समिति ( ट्रस्ट ) का रेजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है जिसका रेजिस्ट्रेशन क्रमांक – 304/21 है ! इस संकट की बेला मैं आप सब की सायौग़ उपेक्षित है

आज की सेवा मैं बसंत थिरानी , चेतन थिरानी , रोहित थिरानी , डॉक्टर आर के गुप्ता ,धीरेन्द्र गुप्ता , अनिता गुप्ता , बेबी देवी , अंकिता पल्लव जी के कमलों द्वारा सम्मपन हुआ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *