पटना। पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव 16 सितंबर को संपन्न होगी। इस बावत निर्वाचन आयोग ने पटना डीएम को भी पत्र लिखा है तथा इसकी सूचना सभी पार्षदों को 8 सितंबर तक देने को कहा गया है। चुनाव आयोग के पत्र में यह भी कहा गया है कि कोविड मानक का पालन करते हुए चुनाव कराया जाएगा तथा चुनाव में विजयी उम्मीदवार को उसी दिन शपथ भी दिला दिया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद पूर्व उप महापौर विनय कुमार पप्पू ने कहा कि महापौर सीता साहू को अब अबिलंव पार्षदों को बताना चाहिए कि वे नगर निगम के किस पार्षद को उप महापौर के रुप में देखना चाहती है जो वह सारा काम करने में महापौर का सहयोग करेगा तथा जो काम वह पूर्व डिप्टी मेयर विनय पप्पू तथा मीरा देवी के कार्यकाल में नहीं कर पायी।
श्वेता / पटना