उपमुख्यमंत्री ने संभाला पथ निर्माण विभाग पदभार

पटना। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को पथ निर्माण विभाग का कार्यभार संभाल लिया। विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मौके पर उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने विभाग में बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों की ऑनलाइन निगरानी के साथ ही समयानुसार मरम्मत भी करने को कहा ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चल रही सभी सड़क परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। विभागीय परियोजनाओं को हर हाल में तय समय में पूरा करने को कहा।

मौके पर सचिव संदीप आर पुडकलकट्टी, विशेष सचिव शैलजा शर्मा, अभियंता प्रमुख हनुमान प्रसाद चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार, मुख्य अभियंता नीरज सक्सेना, पुल निर्माण के एमडी संजय कुमार सिंह, एनएच के मुख्य अभियंता अमरनाथ पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *