बाल दिवस पर बच्चो के बीच मनाया खुशी

 

छपरा, जंगल प्लानेट अध्यक्षा व युवा क्रांति रोटी बैंक संयुक्त सचिव नीतू गुप्ता अशोक अलंकार छपरा ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चो के बीच पठन पाठन की सामग्री वितरण किया और कहा ने बच्चों को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास के बारे मे बताया. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को किसी प्रकार की कमी महसूस ना हो, इसके लिए लगातार उनकी संस्था काम कर रही है। बच्चों को बाल दिवस के महत्व के विषय में बताया और बच्चे अपने जीवन को ओजस्वी बनाएं.बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू के नाम से बुलाया करते थे। इसलिए आज के दिन बच्चो के बीच अलग अलग कार्यक्रम कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए जाते है। जंगल प्लानेट उपाध्यक्ष व संरक्षक बिंदिया जयसवाल रुद्रा इवेंट्स ने छपरा रेलवे अधीक्षक विनय कुमार सर को युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा व्हील चेयर दान कर कहा जिससे असहाय यात्री को प्लेटफार्म तक आने या जाने में सुविधा हो।रेलवे हेल्प चाइल्ड लाइन घनश्याम भगत सर के देख देख में बच्चो को स्कूल बैग दिया गया। संस्थापक ई०विजय राज ने कहा हर साल इस मौके पर कुछ अच्छा करने का प्रयास किया जाता है जिससे समाज में जागरूकता आए। इस मौके पर मिडिया प्रभारी अर्जुन सिंह, राशीद रिजवी, सौरभ,संतोष श्रीवास्तव, नंदू, मुरारी, सोनू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *