कमल की कलम से !
आज हम आपको दिल्ली में स्थित कुछ रेलवे स्टेशन के सैर को लिए चलते हैं जहाँ जाना तो दूर की बात उसका नाम तक नहीं जानते है यहाँ के लोग.हाँ , वे लोग इन स्टेशन का नाम जरूर जानते हैं जो इस रास्ते के नियमित यात्री हैं.
दिल्ली में न केवल एक या दो रेलवे स्टेशन हैं, बल्कि यहाँ ऐसे कई छिपे हुए रेलवे स्टेशन हैं, जिनके बारे में यहां के लोगों को नहीं पता है.चलिए जानते हैं इन रेलवे स्टेशनों के बारे में.
दिल्ली को यूँ ही देश की राजधानी नहीं कहा जाता, यहां एक से एक समृद्ध संस्कृतियां हैं, ऐतिहासिक स्मारकें हैं, जिन्हें देखने के लिए न केवल स्थानीय लोग बल्कि और राज्यों से भी पर्यटक यहां आते हैं.यही नहीं, विदेशियों को भी राजधानी शहर बड़ा ही पसंद आता है
आप आजतक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन , निजामुद्दीन या दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बारे में ही जानते होंगे.पर क्या ये जानते हैं, यहां कुछ और भी ऐसे छोटे रेलवे स्टेशन हैं, जो लोगों के लिए आज भी काम कर रहे हैं.चलिए आपको शहर के कुछ छिपे हुए रेलवे स्टेशनों के बारे में बताते हैं.
दिल्ली सराय रोहिला रेलवे स्टेशन
पुरानी दिल्ली रेलवे जंक्शन से करीबन 4 किमी की दूरी पर मौजूद है.ये उत्तरी रेलवे क्षेत्र के दिल्ली डिवीजन द्वारा मैनेज होता है. इसका सबसे पास का मेट्रो स्टेशन शास्त्री नगर है, जो कि रेड लाइन पर मौजूद है.इस स्टेशन का कोड DEE है। इस स्टेशन का प्रबंधन उत्तर रेलवे ज़ोन के दिल्ली मण्डल द्वारा किया जाता है.दिल्ली से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जाने वाली बहुत सी गाडियाँ यहां रुकती हैं. लगभग 20 रेलगाड़ियां जिनमें दुरंतो और वातानुकूलित रेलगाड़ियां या डबल डेकर ट्रेन भी शामिल हैं इसी स्टेशन से शुरु होती हैं. यह स्टेशन मुख्यतः मीटर गेज की रेलवे लाइन के लिए था. यह स्टेशन अन्य बड़े स्टेशन जैसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की तुलना में अपेक्षाकृत छोटा भी है. यह जगह मुगल काल में यात्रियों के लिए सराय रूप में प्रयोग होती थी.
सेवा नगर रेलवे स्टेशन
उत्तरी रेलवे के अंदर आता है. ये लोधी कॉलोनी में मौजूद है और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन सेवा नगर के पास स्थित है. इसके अलावा, जंगपुरा और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन भी इससे एक किमी की दूरी पर मौजूद है.इसका रेलवे कोड SWNR है.इस स्टेशन पर दैनिक पैसेंजर ट्रेन के अलावे और कोई ट्रेन नहीं रुकती है.
दयाबास्ती रेलवे स्टेशन
दयाबास्ती में एक बेहद ही छोटा सा स्टेशन है. अगर आप पहली बार इस जगह का नाम सुन रहे हैं, तो बता दें, ये उत्तरी दिल्ली जिले का एक आवासीय और वाणिज्यिक पड़ोस है. स्टेशन में चार प्लेटफॉर्म आपको देखने को मिल जाएंगे.दया बस्ती के पास का मेट्रो स्टेशन इंद्रलोक है, जो स्टेशन से चंद मिनट की दूरी पर स्थित है.दया बस्ती रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड DBSI है.
घेवरा रेलवे स्टेशन
दिल्ली में स्थित घेवरा रेलवे स्टेशन के नजदीकी मेट्रो स्टेशन ग्रीन मेट्रो लाइन पर पड़ता है. घेवरा रेलवे स्टेशन मुंडका इंड्रस्टियल मेट्रो से काफी नजदीक है. वहीं घेवरा रेलवे स्टेशन पर कुल 3 प्लेटफॉर्म मौजूद हैं.इसका स्टेशन कोड GHE है.
ओखला रेलवे स्टेशन
पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में मौजूद है और इसे OKA कोड से जाना जाता है.ये स्टेशन दिल्ली उपनगरीय रेलवे में शामिल है.स्टेशन में सात प्लेटफॉर्म हैं.कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन इसके काफी करीब है.यह स्टेशन ओखला सब्जी मंडी के ठीक पीछे स्थित है.
दिल्ली शाहदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन
शाहदरा में मौजूद है और ये पूर्वी दिल्ली जिले में स्थित है. ये यमुना नदी के तट पर मौजूद है और इसे दिल्ली के सबसे पुराने इलाकों में भी जाना जाता है.
दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर के नजदीक शाहदरा मौजूद है. शाहदरा में अपने खुद के रेलवे स्टेशन भी है लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.वहीं शाहदरा मेट्रो स्टेशन यहां से काफी करीब है बल्कि रेलवे स्टेशन पर ही है.इसका स्टेशन कोड DSA
दिल्ली किशनगंज रेलवे स्टेशन
ओल्ड रोहतक आरडी, सराय रोहिला में मौजूद है. पुल बंगश मेट्रो किशनगंज के पास का मेट्रो स्टेशन है और ये भी रेड लाइन पर स्थित है.
इसका स्टेशन कोड DKZ है.
तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन
तुगलकबाद रेलवे स्टेशन कानपुर-तंदला-आगरा-दिल्ली लाइन पर है. यह दिल्ली में स्थित है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन सरिता विहार मेट्रो स्टेशन और बदरपुर बॉर्डर इसके पास है.इसका स्टेशन कोड TKD है.
दिल्ली आजादपुर रेलवे स्टेशन
नया आज़ादपुर रेलवे स्टेशन, आज़ादपुर में एक छोटा-सा रेलवे स्टेशन है जो उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले में है. इसे NDAZ कोड से पहचाना जाता है. यह दिल्ली उपनगरीय रेलवे का हिस्सा है.
कीर्तिनगर रेलवे स्टेशन
कीर्ति नगर रेलवे स्टेशन एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है जो पश्चिम दिल्ली जिले में स्थित है.इसका कोड KRTN है. स्टेशन दिल्ली उपनगरीय रेलवे का हिस्सा है। इसमें 4 प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
शाहाबाद मोहम्मदपुर रेलवे स्टेशन
दिल्ली के शाहाबाद मोहम्मदपुर गांव में स्थित है. यह गाँव इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के भीतरी इलाके में है और तीन तरफ से हवाई अड्डे से और एक तरफ उत्तरी रेलवे से घिरा हुआ है. शाहाबाद मोहम्मदपुर का निकटतम मेट्रो स्टेशन द्वारका सेक्टर 8 मेट्रो स्टेशन है.
इसका स्टेशन कोड SMDP है.
शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन
शकूर बस्ती में एक छोटा रेलवे स्टेशन है जो दिल्ली के उत्तरी दिल्ली जिले का एक आवासीय और व्यावसायिक हिस्सा है.इसका कोड SSB है जो दिल्ली उपनगरीय रेलवे का हिस्सा है.स्टेशन में चार प्लेटफार्म हैं.स्टेशन परिसर एक विशाल क्षेत्र है क्योंकि इसमें शकूर बस्ती डीजल शेड, रेलवे स्टोर हाउस, सीमेंट साइडिंग और अन्य परिसर शामिल हैं.
आदर्श नगर रेलवे स्टेशन
आदर्श नगर में एक छोटा रेलवे स्टेशन है , जो दिल्ली के उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले का एक आवासीय और व्यावसायिक हिस्सा है । इसका कोड ANDI है. स्टेशन दिल्ली उपनगरीय रेलवे का हिस्सा है. पहले इसका नाम आजादपुर था.इस स्टेशन में 4 प्लेटफार्म हैं.मजेदार बात है कि आजादपुर मंडी में बने इस छोटे से स्टेशन से बिहार की तरफ जानेवाले कुछ ट्रेन का ये आगमन और उद्गम स्थल है.
येलो लाइन का आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन इस स्टेशन से थोड़ी पैदल दूरी करीब 500 मीटर पर है.
सब्जी मन्डी रेलवे स्टेशन
सब्जी मंडी दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली में ही एक रेलवे स्टेशन है यह सब्जी मंडी, प्रताप नगर और आसपास के क्षेत्रों में कार्य करता है. रेड लाइन दिल्ली मेट्रो का प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन से पैदल दूरी पर है.जबकि “मंडी” शब्द मूल रूप से मंडई को संदर्भित करता है जो मराठी भाषा का शब्द है.यह दिल्ली के केंद्र में स्थित है तो करोल बाग, कमला नगर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, सदर बाजार, शक्ति नगर, गुलाबी बाग, शास्त्री नगर, इंद्रलोक जा सकते हैं.
अगर आप रेवाड़ी, रोहतक की तरफ जाना चाहते हैं, तो दो रेलवे स्टेशन भी हैं, दिल्ली किशनगंज और दिल्ली सराय रोहिल्ला जहाँ इस सब्जी मंडी के बाहर ई-रिक्शा से आप केवल 10 रुपये में पहुँच सकते हैं.सदर बाज़ार रेलवे स्टेशन
सदर बाजार रेलवे स्टेशन सदर बाजार का एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है जो दिल्ली का आवासीय और व्यावसायिक इलाका है.इसका कोड है. स्टेशन दिल्ली उपनगरीय रेलवे का हिस्सा है.स्टेशन में 4 प्लेटफार्म हैं. इसका नजदीकी मेट्रो चाँदनी चौक मेट्रो है.
तो अब बताइए आपने कभी सुना भी था इन स्टेशनों के नाम ? और इन सब के बारे में जानकर आपको मजा आया कि नहीं !!