आज पटना के शास्त्री नगर स्थित सर्वे भवन में भुमि एवं राजस्व विभाग के कार्यो को ग्रामीण स्तर पर सुगमता से पहुंचाने और संचालित करने के साथ ही साथ डिजिटल इंडिया के सेवा को प्रभावी करने हेतु बिहार के सभी 537 चयनित सीएससी संचालक का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे भूमि सुधार के सभी कार्य मुख्यत म्युटेशन, जमा पर्ची , परमिमार्जन प्रमुख है ।
इस प्रशिक्षण शिविर में सचिव भूमि राजस्व जय सिंह , मुख्य अपर सचिव दीपक सिंह , निदेशक भूमि सुधार एवं राजस्व और सर्वे जे प्रियदर्शनी , सीएससी स्टेट हेड संतोष कुमार तिवारी भी उपस्थित थे ।
प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अपर सचिव दीपक सिंह ने बताया कि प्रखंड स्तर पर सीएससी संचालक भूमि एवं राजस्व विभाग की योजना की जानकारी लोगो तक पहुँचाने का काम करेंगे साथ ही भूमि सुधार एवं राजस्व की सेवा का भी लाभ लोगो तक पहुँचाने का काम होगा ।
सचिव भूमि राजस्व विभाग जय सिंह ने बताया कि प्रखंड स्तर पर चयनित सीएससी संचालक के द्वारा विभागीय योजना क्रियान्वयन में सहयोग मिलेगा और यह एक सराहनीय प्रयास होगा ।
सीएससी स्टेट हेड संतोष तिवारी ने चयनित सभी सीएससी संचालक को संबोधित किया और योजना को प्रभावी करने में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु कहा ।
सीएससी संचालकों का भूमि सुधार एवम राजस्व विभाग द्वारा प्रशिक्षण आयोजित
