सीएससी महिला दिवस पर आज पुरे बिहार मे सभी सीएससी सेन्टर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार मे अच्छी संख्या मे सीएससी सेन्टर का संचालन महिलाओं के द्वारा किया जाता है जो समाज के लिए प्रेरणादायक है। बिहारशरीफ ऐतवारी बाज़ार स्थित ऐशवे आईटी सर्विस में वी एल ई आशीष कुमार के द्वारा आज सीएससी महिला दिवस पर सोशल डिस्टेंस को मद्दे नजर रखते हुए चार-चार कर महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन पैड का वितरण किया।
पटना मे इस अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिला दिवस के उपलक्ष्य मे “सोच बदलो समाज बदलो” स्त्री स्वाभिमान के तहत जिला निबंध सह -परामर्श केंद्र कटिहार मे बच्चियों के बीच मुफ्त मे नैपकिन और मास्क का वितरण किया गया। वितरण फॉर यू कम्पलीट पॉइंट, कॉमन सर्विस सेंटर और डी आर सी सी के मैनेजर के द्वारा दिया गया ।
इसके पूर्व सोमवार की सुबह सी एस सी महिला दिवस के अवसर पर राज्य प्रमुख संतोष तिवारी ने पटना से फेसबुक लाइव के माध्यम से पुरे बिहार की महिला सी एस सी संचालकों को बधाई दी।
देखें विडियो