कोरोना के बढ़ रहे मामलों से बिहार निबटने में सक्षम- राजीव रंजन

पटना 19 जुलाई 2020: जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आज पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 100 घंटों में 10 लाख नए मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं और हिंदुस्तान के 9 राज्यों में लगातार कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। इस स्थिति में बिहार में भी पिछले सात आठ दिन में निसंदेह मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और यह चुनौती है।

इन चुनौतियों के बावजूद भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में लगातार इन स्थितियों पर नजर रखी जा रही है। सरकार द्वारा कोविड-19 अस्पतालों आइसोलेशन वार्ड स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचना एवं टेस्टिंग प्रतिदिन 20000 का नया लक्ष्य संकट से निपटने में अवश्य सहायक होगा।

उन्होंने कहा कि आज से रैपिड टेस्टिंग भी शुरू हो चुका है, वहीं दूसरी ओर बहुत जल्द ट्रूनेट और आरटी -पीसीआर मशीनों के आने से संक्रमण की पहचान ज्यादा आसान हो पाएगी।

उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान को लेकर राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय है। सभी विभाग एवं राजग गठबंधन में शामिल सभी दल कोरोना से बचने के उपायों पर अपना अपना अभियान चला रहे हैं। ऐसे समय में बिहार के विपक्ष के गैर जिम्मेदाराना रवैया से जनता हैरान है। इस वैश्विक आपदा के समय राज्य के सभी राजनीतिक दलों को एक स्वर में एक रणनीति पर काम करना चाहिए और जनता को 2 गज की दूरी लॉकडाउन के नियमों एवं सरकार की गाइडलाइंस के पालन के लिए अपील करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थों की इस मुश्किल वक्त में भी विपक्ष सियासत की रोटियां सेकने से गुरेज नहीं कर रहा है। शायद वह जनता को नहीं समझ पा रहा है कि ऐसे अराजक तौर-तरीकों को जनता ने पहले भी नकारा है। आज भी जनता इन सवालों पर पूरी तरह बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ एकजुटता से खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *