स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में स्वच्छ स्टेशन दिवस का आयोजन

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । मुख्यालय एवं मंडलों में स्वच्छता पखवाड़ा का प्रारंभ 16 सितंबर को स्वच्छता शपथ से हुआ जो 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

इस दौरान स्टेशन परिसर एवं टे्रनों में साफ. सफ ाई, वाटर.बूथ की स्वच्छता, पेयजल की गुणवत्ता, प्रसाधन की साफ. सफ ाई, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता, कचरे का निष्पादन, एनजीओं एवं चैरिटेबुल संस्था के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के चौथे दिन स्वच्छ स्टेशन दिवस का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रसार किया गया। इस अवसर पर सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर विशेष सफ ाई अभियान जारी रखते हुए रेल परिसरों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया ।

इस दौरान पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल, धनबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मुजफ्फ रपुर, हाजीपुर, बेगुसराय, बापूधाम मोतिहारी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी सहित अन्य स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता हेतु विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

Related posts

Leave a Comment