जनता दल सेक्यूलर भागलपुर परिवार की तरफ से, लद्दाख के गलवान घाटी में जवानों की शहादत की याद में निकाला कैंडल मार्च

भागलपुर : जनता दल (सेक्युलर) भागलपुर परिवार की तरफ से लद्दाख के गलवान घाटी में 1 जून 2020 को चीन के सैनीक के नेतृत्व भारतीय सैना के खिलाफ साजीश हिंसफ झड़प में भारत के कुल 20 जवान शहीद हो गए थे । शहीदों में बिहार के भी जवान भी शामिल थे । जवानों के शहादत की याद में भागलपुर जनता दल (से) ने बरारी से तिलकामांझी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया । जिसकी अध्यक्षता जनता दल (से) के यूवा वरीय उपाध्यक्ष मिहिर आबंद ने किया । यह यात्रा पैदल निकाला गया । लोगो ने चीनी समानो का विरोधी व्यक्त किया एवं कुछ लोग हाथो में भारतीय तिरंगा लहरा रहे थे ।

भागलपुर जनता दल (से०.) के जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा की चीन के इस नीच हरकतों के खिलाफ हम सब को राजनितिक मतभेद से उपर उठकर एकजुठ होकर चीन के सामानों का खुलकर विरोध करना होगा, यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । अजय कुमार यादव, जिलाध्यक्ष, जनता दल (से०) भागलपुर ने यह भी कहा की सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए और जल्द से जल्द निर्णायक कदम उठाना चाहिए । हमारे भारतीय जवान आखिर कब तक शहीद होते रहेंगे और हम सब यूं ही खामोश रहेंगे ।

कैंडल मार्च के दौरान ओम प्रकाश सिंह, प्रधान महासचिव, सत्यम कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष, अंगद कुमार चौधरी, वरीय उपाध्यक्ष मो० फिरदोस, महासचिव, निखील सिंह, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष, श्री जयन्त झा, छात्र कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, रविरंजन झा, प्रदेश कार्यालय सचिव अन्य उपस्थित प्रशांत, अंकित, राजीव, चन्दन, सौरव, प्रवीण, श्रवण, चन्द्रशेखर एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *