पटना। रहमतों, बरकतों और मगफि रत का मुबारक महीना रमजान आज से प्रारंभ हो रहा है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने देश एवम राज्यवासियों विशेष कर तमाम रोजेदारों को माह, रमजान की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएँ दी।
खुदा ए ताला से दुआ है कि तमाम रोजेदारों के साथ आलम, इंसानियत पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हमसब की जाने अनजाने मे की गई तमाम गुनाहों को मांग फ रमायें। हम सब के बीच मेल मुहब्बत और भाईचारा के रिश्तों को मजबूत करें। माहे रमजान मे की गई इबादत खुदा की नजर मे यादह अव्वल हैं। पूरे महीने रोजेदार रोजा रखते हैं और इबादत करते है। खुदा आपकी इबादत और रोजेे को कबूल और मकबूल करें।
उन्होंने लोगो से कहा कि वे रोजेदारों की सहूलियत का ख्याल रखें और उन्हें इस पाक महीने मे इबादत करने मे सहयोग करे। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी रमजानुल मुबारक की बधाई एवम शुभकामनाएं राज्यवासियों को दी है और कहा है कि रोजेेदारों की दुआ खुदा कबूल करते हैं। रोजेदार अपनी इबादतों और दुआओं मे हमसब को भी याद रखें।
श्वेता