सिने संवाद श्रृंखला:- सिनेमा में गीत और संगीत का बदलता रूप

दिनांक 22 जुलाई 2022 को बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित सिने – संवाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लेखक – निर्देशक अमर ज्योति झा का स्वागत फिल्म निगम के महाप्रबंधक श्री अरविंद कुमार तिवारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

अमर ज्योति झा ने फिल्म निगम की सम्मानित सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी जी का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि अब ऐसा लग रहा है कि बहुत ही जल्द फिल्म निगम की सम्मानित सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी जी के द्वारा बिहार से जुड़े फिल्म के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ सकती है।

मुख्य वक्ता के तौर पर लेखक – निर्देशक अमर ज्योति झा ने बड़े ही सटीक और प्रभावशाली ढंग से सिनेमा में गीत और संगीत के महत्व और उसे कैसे जन-जन तक कर्णप्रिय बनाया जाए, उसके बारे में बड़ी ही तकनीकी और गहराई के साथ अपनी बातें बिहार के कलाकारों के बीच रखी।

बड़े ही गर्व के साथ हम बताना चाहते हैं कि कुछ वर्ष पूर्व बिहार की पहली शॉर्ट फिल्म( पुनर्जन्म) जिसके निर्माता, निर्देशक और लेखक अमर ज्योति झा है ।उनकी इस सर्वश्रेष्ठ फिल्म (पुनर्जन्म) को ऑस्कर अवार्ड क्वालीफाइंग फिल्म फेस्टिवल , अमेरिका में भी सम्मानित किया गया तथा इसके साथ ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।

भोजपुरी गीत और संगीत के विषय पर उन्होंने बताया कि भोजपुरी भाषा एक गरिमामयी और लोकप्रिय भाषा है। अब लोग अश्लीलता से ऊब चुके हैं और हमारे कई बेहतरीन लेखक निर्देशक भोजपुरी में अच्छी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। बिहार में भोजपुरी के अलावा और भी कई भाषाएं बोली , लिखी और पढ़ी जाती है। उन पर भी अच्छी फिल्म बनाने की शुरुआत करनी चाहिए।

फिल्म निगम के महाप्रबंधक अरविंद कुमार तिवारी ने कलाकारों के हितों के लिए फिल्म नीति की समीक्षा की और उसके बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर बिहार के प्रतिष्ठित एवं उम्दा कलाकार वीरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, नंद तिवारी, उमेश शर्मा, अरविंद रंजन दास , विकास बच्चन, राजीव श्रीवास्तव, , राजू भाई, मनोज कुमार, सतीश अहमद, जमील, अनिल, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *