दीवार काट कर 15 हजार नगद, सहित सोने का जेवर व सामानों की चोरी ।

दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
प्रखंड के अजनौल पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 निवासी सागर महतो के पुत्र रंजीत कुमार के घर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का दीवाल तोड़ कर चोरी कर ली ।


चोरो ने पेटी से पन्द्रह हज़ार रूपय नगद सहित जेवर, कपड़ा और फूल का बर्तन कीमत लगभग पचास हज़ार रुपया का सामान चुरा कर भाग गया ।
गृहस्वामी अनीता देवी ने बताया कि वह मायके अपने पति के साथ अपने भाई को राखी बांधने गयी हुई थी । मेरे ससुर ने जब सुबह में फ़ोन कर इसकी जानकारी दिया तो हम आये देखा की घर का दीवार कटा है और मेरा बक्सा भी गायब है जिसमे नगदी के साथ गहना भी नहीं था।
स्थानीय वार्ड सदस्य अनिल कुमार ने इसकी सूचना मुखिया दिलीप कुमार महतो को दिया मुखिया ने तत्परता दिखते हुए इसकी सुचना थाना अध्यक्ष को दिया। सूचना पर पहुचे एस.आई. संतोष कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन करते हुए कहा चोर को जल्द पकड़ लिया जाएगा ।
वही जैसे जैसे ग्रामीणों को जानकारी मिली घटना स्थल पर पहुचे । ग्रामीण राजीव कुमार भूतपूर्व मुखिया जानकीशरण महतो ,अन्नु कुमार ,रमेश महतो रामविलास महतो सहित बहुत सारे ग्रामीण मौजूद थे ।जिन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की जल्द से जल्द चोर को पकड़ कर सलाखों कर पीछे डाले ।वही थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने कहा कि छानबीन की जा रही है जल्द ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *