विनय पप्पू का निर्विरोध पार्षद चुना जाना तय

पटना। पटना नगर निगम आम निर्वाचन में वार्ड नंण्-28 से पार्षद पद के प्रत्याशी विनय कुमार पप्पु के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। वार्ड नंण्-28 से पार्षद पद के लिए दो विधिमान्य अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया विनय कुमार पप्पु और कृष्ण मोहन शानु।

आज नामंकन वापसी के पहले दिन वार्ड नंण्-28 के लोगों के आग्रह पर कृष्ण मोहन ने विनय कुमार पप्पु के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया।अब वार्ड नंण्-28 में एक मात्र पार्षद पद के विधिमान्य अभ्यर्थी के रूप में विनय कुमार पप्पु ही रह गए। अत: विनय कुमार पप्पु को निर्विरोध पार्षद चुने जाने की घोषणा होने की औपचारिकता बची है।  विनय कुमार पप्पु ने वार्ड नंण्-28 के सभी जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *