चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में 05 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन

पटना, 03 नवंबर चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में चित्रगुप्त पूजन उत्सव की पूर्व संध्या पर आगामी 5 नवंबर को 2:00 बजे दोपहर गिरिराज उत्सव पैलेस पटना सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है ।

समारोह का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे । पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। अध्यक्षता पद्मश्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक नंदकिशोर यादव ,अरुण कुमार सिन्हा , मेयर सीता साहू, कवि सत्यनारायण शामिल होंगे ।इस अवसर पर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए कलमजीवियों को सम्मानित किया जाएगा । यह जानकारी संस्थान के प्रधान सचिव कमलनयन श्रीवास्तव ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *