1 सितंबर से तेजस रेक से चलेगी राजेंद्रनगर नईदिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

पटना।  पूर्व मध्य रेल की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक 02309/02310 राजेंद्रनगर टर्मिनल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेेेशल ट्रेन के मौजूदा एलएचबी रेक को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस रेक में बदलने का निर्णय लिया गया है। इस बदलाव से राज्य की राजधानी पटना की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित हो पाएगी। अत्याधुनिक विशेषताओं के साथ राजधानी स्पेशल के नए तेजस रेक के साथ परिचालन प्रारंभ होने से यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव प्राप्त होगा। तेजस रेक युक्त 02309/02310 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेेेशल का परिचालन 1 सितंबर से शुरू किए जाने की संभावना है। तेजस रेक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली के तहत् सभी प्रवेश द्वार केंद्रीकृत रूप से नियंत्रित होगा तथा सभी प्रवेश द्वार के बंद होने तक ट्रेन नहीं चलेगी। यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से यह काफ ी महत्वपूर्ण है ।
0सीसीटीवी कैमरा युक्त इस तेजस रेक के प्रत्येक कोच में यात्रियों को यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं जैसे अगला स्टेशन, शेष दूरी, आगमन/प्रस्थान का अपेक्षित समय, विलंब और सुरक्षा संबंधी संदेश के प्रदर्शन के लिए प्रत्येक कोच के अंदर 2 एलसीडी डिस्प्ले लगाए गए हैं । आकर्षक आंतरिक बनावट करते हुए ऐसा बर्थ का प्रावधान किया गया है जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव प्राप्त हो। सभी कोचों में पर्दे की जगह रोलर ब्लाइंड लगाए गए हैं जो साफ  सफ ाई को आसान बनाते हैं । प्रत्येक कंपार्टमेंट में डस्टबीन उपलब्ध रहेंगे जिससे कोचों में स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलेगी। सभी कोचों में ऑटोमेटिक फ ायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम लगाए गए हैं तथा ऐसी व्यवस्था की गई है कि आग लगने की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा। इसी तरह संरक्षा में और सुधार के लिए नए वायरिंग के साथ व्हील स्लाईड प्रोटेक्शन डिवाईस लगाए गए हैं। सभी कोचों में बायो-वैक्यूम टॉयलेट लगाए गए हैं जो अच्छी फ्लशिंग के कारण शौचालय में बेहतर साफ  सफ ाई बनाए रखने में मदद पहुंचाता है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए इस आधुनिक तेजस ट्रेन की शुरुआत के साथ यात्रा अनुभव में एक व्यापक बदलाव आएगा।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *