जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने बड़ा बयान देते हुए राजनितिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है. उन्होंने लोजपा नेता चिराग पासवान को वोटकटवा बता दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के वर्तमान परिदृश्य में लोजपा का कोई नामोनिशान नहीं है.
उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव से सवाल किया कि “अपने पिता के रस्ते पर चलने की बात कहने वाले तेजस्वी यादव को यह बताना होगा कि क्या वे बिहार को फिर से जंगलराज की ओर धकेलना चाहते हैं ? क्या फिर से वही भ्रष्टाचार और चरवाहा विद्यालय खोल कर बिहार को पिछड़ेपन के अंतिम पायदान पर पहुंचना उनकी पार्टी का लक्ष्य है ?
उन्होंने तेजस्वी यादव के रोजगार की बात पर भी तंज कसा.
आइये सुनिए जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने क्या कहा–