बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर देशभक्ति के प्रति किया जागृत

सिकंदरा
प्रखंड अंतर्गत भगवान महावीर की धरती तीर्थंकर विद्या मंदिर लछुआड़ में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा के तहत एसएसबी के द्वारा स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम एसएसबी कमांडेंट ललित कुमार के दिशा निर्देश पर कंपनी कमांडर निरीक्षक उपेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में 32 वी वाहिनी सी समवाय एसएसबी कोड़ासी के जवान एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह, शिक्षक नीरज कुमार, राजीव रंजन, शिक्षिका रीता कुमारी की उपस्थिति में 500 छात्र छात्राओं ने चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली की प्रस्तुति कर देशभक्ति के प्रति सबों को जागृत किया। इस दौरान शिक्षक एवं एसएसबी के जवान सहित स्कूली बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान एसएसबी के द्वारा वृक्षारोपण के बारे में बच्चों को बताया गया कि आने वाले भविष्य के लिए वृक्षारोपण काफी जरूरी है। जितना ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण होगा उतना ही पर्यावरण के लिए लाभकारी एवं ऑक्सीजन के लिए उत्तरदायी होगा। वही एसएसबी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाया गया अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा के तहत बच्चों और गांव के लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा की गई। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

इस दौरान मौके पर एसएसबी के उप निरीक्षक अमित कुमार राहुल कुमार, आरक्षी संदीप मिश्रा, संतोष कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र छात्रा एवं दर्जनों की संख्या में जवान शामिल थे।

जमुई से पंकज कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *