बाल कलाकार लाडो बानी पटेल को स्वर्गीय रामविलास महतो के 74 वीं जयंती के अवसर पर किया गया सम्मानित 

पटना : स्वर्गीय रामविलास महतो के 74 वीं जयंती के अवसर पर रामविलास महतो वेलफेयर फाउंडेशन का बाल कलाकार लाडो बानी पटेल के हाथों विधिवत शुभारंभ किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री नचिकेता मंडल अधिवक्ता , सर्वोच्च न्यायालय एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने स्वर्गीय महतो के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत बताया कि अपर महाअधिवक्ता , बिहार रह चुके स्वर्गीय रामविलास महतो को मैं व्यक्तिगत रूप से कई वर्षों से जानता हूं , स्वर्गीय राम विलास बाबू हमलोगों के अभिभावक रहे हैं।

उनका पूर्ण जीवन न्याय के लिए समर्पित रहा । 1970 में बेगूसराय से वकालत की शुरुआत करते हुए पटना उच्च न्यायालय तथा विहार सरकार के विभिन्न न्यायिक पदों पर रहते हुए देश और समाज की सेवा करते रहें । उनका झुकाव शुरू से विधिक सहायता , शिक्षा और मानवीय संरक्षण के प्रति रहा है । स्वर्गीय महतो का संपूर्ण जीवन एक आदर्श है और आज यह सौभाग्य है कि उनके सपनों को चरितार्थ करने के लिए राम विलास महतो वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना की गई और हम सभी मिल कर बिहार की बेटी प्रसिद्ध बाल कलाकार एवं मिनी मॉडल लाडो बानी पटेल को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

 

फाउंडेशन के संस्थापक शिक्षाविद कुमार प्रिय रंजन एवं सुश्री अल्पना ने साझा बताया कि फाउंडेशन बहुत जल्द ही बिहार के हर जिले में ” आसुदा भोजनम ” कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है , जिसमें प्रतिदिन मात्र 15 में भोजन दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *