छपरा जिले में कोरोना का दस्तक

छपरा जिले के इसुआपुर प्रखंड के चांदपुरा गांव में कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उसे सील करने तथा पॉजिटिव मरीज के घर को संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनिटाइज करने का आदेश दिया है.जिस गांव में पॉजिटिव मरीज पाया गया है, उस गांव की परिधि से लेकर सात किलोमीटर की दूरी तक “बफर जोन” घोषित किया गया है .डीएम ने इसुआपुर के बीडीओ तथा अंचल पदाधिकारी को आदेश दिया है कि चांदपुरा पंचायत को चारों तरफ से सील कर आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दे और अगले आदेश तक उस गांव को क्वारेंटाइन जोन घोषित कर दिया गया है .सभी सरकारी तथा निजी प्रतिष्ठान एवं मार्गो को अगले आदेश तक बंद करने को कहा गया है.किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र में बाहर से आने तथा इस क्षेत्र से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी. क्वानटाइनमेंट जोन से पलायन करने वाले या प्रवेश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.पूरे जोन को संक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया है.जिला मलेरिया पदाधिकारी को संक्रमण मुक्त करने के कार्यों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है .क्वरेंटाइनमेंट जोन में रहने वाले सभी परिवारों की गहन निगरानी की जाएगी.इसके लिए सिविल सर्जन को आवश्यक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है और प्रत्येक दिन प्रत्येक परिवारों के स्वास्थ्य की जांच कर रिपोर्ट तलब किया गया है.इस गांव के सभी परिवारों को आवश्यक राशन सामग्री डोर टू डोर पैकेट तैयार कर आपूर्ति करने का निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है.बफर जोन में आने वाले सभी स्वास्थ्य संस्थान सरकारी एवं निजी सहित अन्य चिकित्सकीय संस्थाओं को सूचीबद्ध करते हुए बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जांच कर सूचना नियमित रूप से प्राप्त करने का भी सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है.जिस परिवार के व्यक्ति को कोरोना वायरस का संक्रमित पाया गया है, उस परिवार के सभी सदस्यों को जिला में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने तथा नियमित रूप से जांच कराने का आदेश दिया गया है.उसके आवास को प्रखंड विकास पदाधिकारी व्यक्तिगत निगरानी में संक्रमण मुक्त कराएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *