एनआई कार्य के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव

पटना। समस्तीपुर मंडल के किशनपुर रामभद्रपुर हायाघाट थलवारा स्टेशनों पर एनआई कार्य 23 अगस्त एवं 24 अगस्त को किया जाना है जिसके कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जा रहा है।

23 अगस्त को 15554 जयनगर भागलपुर एक्सप्रेस, 23 व 24 अगस्त को15553 भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस, 24 अगस्त को 15284 व 15283 जयनगर मनिहारी जयनगर एक्सप्रेस, 23 व 24 अगस्त को 15549 व 15550 जयनगर पटना जयनगर एक्सप्रेस, 23 व 24 अगस्त को 05589 व 05590 समस्तीपुर दरभंगा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल, 23 व 24 अगस्त को 05513 समस्तीपुर जयनगर स्पेशल, 24 व 25 अगस्त को 05514 जयनगर समस्तीपुर स्पेशल, 23 व 24 अगस्त को 05536 जयनगर समस्तीपुर स्पेशल, 24 व 25 अगस्त को 05535 समस्तीपुर जयनगर स्पेशल, 23 व 24 अगस्त को 05526 रक्सौल समस्तीपुर स्पेशल, 24 व 25 अगस्त को 05525 समस्तीपुर रक्सौल स्पेशल, 24 व 25 अगस्त को 05595 समस्तीपुर मुजफ्फ रपुर स्पेशल, 24 अगस्त को 05596 मुजफ्फ रपुर समस्तीपुर स्पेशल, 24 अगस्त को 05593 व 05594 समस्तीपुर जयनगर समस्तीपुर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

इसके अलावा कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जाएगा। कई ट्रेनों का आंशिक समापन समस्तीपुर में ही किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *