बिहार का माहौल बिगाडऩे और छवि खराब करने की साजिश रच रहा भाजपा

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा पर बिहार का माहौल बिगाडऩे एवं बिहार की छवि को बदनाम करने का प्रायोजित अभियान चलाने का आरोप लगाया है।

राजद प्रवक्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा बड़े पैमाने पर बिहार के नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने के संकल्प ने भाजपा को बेचैन कर दिया है। वह नहीं चाहती कि बिहार के बेरोजगार नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिले। साथ हीं वह बिहार का विकास देखना नहीं चाहती।

भाजपा समझ रही है कि बिहार की महागठबंधन की सरकार यदि अपने संकल्प में कामयाब हो जाती है तो लोग उससे भी हिसाब खोजने लगेंगे। धार्मिक और जातीय भावनात्मक मुद्दों पर आधारित उसका राजनीतिक बुनियाद ध्वस्त हो जाएगा। इसी परेशानी में भाजपा नेता संजय जायसवाल, नित्यानन्द राय और गिरीराज सिंह जैसे लोग बिहार का माहौल बिगाडऩे के लिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं। वहीं सेना, अर्धसैनिक बल, रेलवे, पोस्टल, दूरसंचार, रेवेन्यू एवं सार्वजनिक उपक्रमों जैसे बड़े नियोजक संस्थाओं वाली केन्द्र सरकार द्वारा आठ साल में आठ लाख नौकरी भी नहीं देने वाले भाजपा के नेता आठ दिन में दस लाख नौकरी का हिसाब मांग रहे हैं।

बेरोजगार युवाओं के नाम पर घडयि़ाली आंसू बहा रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने भाजपा नेताओं से जानना चाहा है कि सेना में बहाली की मांग को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों मिल पैदल चलकर दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचे हजारों नौजवानों पर 5 अप्रैल 2022 को जिस बेरहमी के साथ हमला किया गया उस समय भाजपा के बयानवीर नेता कहां थे। बीएचयू के गेट पर जिस ढंग से छात्राओं को बेरहमी के साथ पीटा गया था उस समय ये कहां थे।

दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के बदले उन्हें पुरस्कृत किया गया। जबकि पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच कमिटी का गठन कर दो दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *