जातीय जनगणना पर मंत्री के आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए कार्रवाई करे पार्टी- एजाज

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य में बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू के द्वारा जातीय जनगणना कराये जाने की मांग पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए नीतीश कुमार से अपने कैबिनेट से हटाये जाने की मांग करते हुए कहा कि जबसे बिहार का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रेरणा से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिला है उसके बाद से ही आरएसएस के विचारों से प्रभावित भाजपा के नेताओं में बेचैनी है। इसी बेचैनी में आरएसएस के विचारों के अनुसार बंच ऑफ  थॉट्स की नीतियों पर चलकर अतिपिछड़ा, पिछड़ा एवं वंचित वर्ग को उसका हक और अधिकार नहीं मिले इसके लिए जनगणना के मुद्दे को धार्मिककरण करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण की बातें जोर.शोर से भाजपा के द्वारा की जा रही है।
यह कहीं न कहीं लोगों को दिग्भ्रमित करने की एक चाल है जिसे नीरज कुमार बबलू जैसे लोग आगे बढ़ा रहे हैं। एजाज ने आगे कहा कि भाजपा केअन्दर जातीय जनगणना के मुद्दे पर दो तरह की विचार है। एक पक्ष चाहता है कि जातीय जनगणना कराकर पिछड़ा अतिपिछड़ा को उसका सामाजिक और आर्थिक उन्नति का रास्ता तय हो तो दूसरी ओर आरएसएस के विचार धारा पर चलने वाले लोग इसमें धर्म की अफ ीम का चासनी मिलाकर मुद्दे को भरमाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन राजद इसे सफ ल नहीं होने देगा और इसके लिए नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में हर स्तर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ  अपने दबाव की नीति को बनाये रखेगा।  भाजपा को परहेज क्यो है।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *