भ्रष्टाचार की बुनियाद पर टिकी है भाजपा

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा की बुनियाद हीं भ्रष्टाचार पर टिकी हुई है इसलिए भाजपा नेताओं को भ्रष्टाचार पर बोलना शोभा नहीं देता।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश में मात्र असम, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे मात्र तीन राज्य हीं ऐसे हैं जहां जनादेश के आधार पर भाजपा की सरकार सहित अन्य राज्यों में भ्रष्ट हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय एजेंसियों का भय दिखाकर और विधायकों को खरीद फरोख्त कर गैर भाजपा दलों की सरकार को अनैतिक तरीके से अपदस्थ कर अपनी सरकार बनाने वाली भाजपा यदि भ्रष्टाचार पर कुछ बोलती है तो इससे विभत्स मजाक और कुछ हो हीं नहीं सकता।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में महाराष्ट्र फ ार्मुला फेल हो जाने और जदयू के महागठबंधन के साथ आ जाने से भाजपा बौखला गई है। जो उनके शीर्ष नेताओं से लेकर स्थानीय नेताओं के बयानों में दिखती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ आ जाने के बाद देश में भाजपा के खिलाफ एक जबरदस्त माहौल बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *