स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की जांच करने को लेकर जयंती पर प्रस्ताव पारित करेगा मंच ।
विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले चित्रांशों को सम्मानित करेगा मंच ।
पटना। देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की 119 वी जयंती लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच की ओर से श्रद्धा पूर्वक व जय जवान जय किसान दिवस के रूप में मनाई जा रही है राष्ट्रीय स्तर पर इसके आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई। उल्लेखनीय है कि मंच पिछले 9 सालों से भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक आयोजित कर रही है और इस बार विद्यापति भवन में शास्त्री जी की 119 वी जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है जयंती समारोह को इस वर्ष काफी वृहद रूप में आयोजित किया जा रहा है। जयंती के मौके पर स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की रहस्य में मौत की जांच केंद्र सरकार से करने को लेकर एक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रहस्यमई मौत की जांच करने के लिए अनुरोध भी किया जाएगा साथ ही लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली जाकर इन दोनों नेताओं से मुलाकात कर अपनी मांग मनवाने हेतु बात रखेगा ।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा वरीय उपाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और महासचिव पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि देश का दुर्भाग्य है कि एक प्रधानमंत्री की विदेश दौरे पर अस्वाभाविक मौत हो जाए और उनके साक्ष्य भी हो फिर भी सत्ता में बैठे तत्कालीन राजनेताओं द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।उनके शव का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया जो एक बड़ी उच्च स्तरीय साजिश की ओर संकेत देती है ।
मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि इस बार आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह राज्य मंत्री भारत सरकार सुबोध कांत सहाय होंगे,पटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश संजय प्रिया पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर रणवीर नंदन जनरल एवं लेप्रोस्कॉपी सर्जन डॉक्टर एनपी नारायण एन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार अवकाश प्राप्त पुलिस महानिदेशक पीके दास पटना एम्स के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजीव कुमार और मोतिहारी के लोकसभा प्रत्याशी रह चुके राजनेता विनोद श्रीवास्तव शामिल होंगे ।
लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि मंच की ओर से इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चित्रांश परिवार को लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। जिसके लिए सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है उन्होंने मांग की लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े आलेख को एनसीईआरटी के पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उसे याद करें ।
उन्होंने बताया कि जयंती समारोह की तैयारी भी कर ली गई है उन्होंने कहा कि देश की दो विभूतियों का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था जिसमें महात्मा गांधी उन्हे बापू और दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री थे मगर दुर्भाग्य है कि आयोजनों में लोग बापू को तो याद कर लेते हैं लेकिन भूतपूर्व दूसरे प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को लोग याद नहीं करते लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की तरह हर जगह लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाने की भी मांग करता है ।