बिहार बंद रहा सफल-राजद

पटना। राष्टï्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने छात्रों के द्वारा बुलाई गई बिहार बंद को सफल बताते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के लोग छात्रों को डरा धमका कर एवं कोचिंग संस्थानों के प्रोफेसरों को डरा धमका कर आंदोलन को कमजोर करना चाह रहे थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और बंद स्वत स्फूर्त रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता राष्टï्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय के सामने वीरचंद पटेल पथ को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक जाम रखा और छात्रों के समर्थन में नारेबाजी। इन नेताओं ने मांग किया कि इस आंदोलन में जितने भी छात्र नेताओं पर मुकदमे हुए हैं एवं कोचिंग के प्रोफेसरों पर जो मुकदमे हुए हैं उसे रेलवे अविलंब वापस ले तथा छात्रों के सभी मांगों को मान ले नहीं तो आने वाले समय में व्यापक जन आंदोलन के जिम्मेदार रेलवे एवं केंद्र सरकार होगी। इन नेताओं ने कहा कि आज जो बेरोजगारी की स्थिति इस कदर बढ़ गई है उसका मुख्य कारण है केंद्र सरकार के द्वारा सभी सरकारी संस्थाओं को निजीकरण करना जिसके कारण आम लोगों की बालियां रुक गई है और केंद्र की सरकार छात्रों को बरगलाने का काम करते आ रही है आखिर छात्र कब तक चुप बैठे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों से परीक्षा 20 19 में ली गई थी और रिजल्ट आज जारी हो रहा है और वह भी त्रुटि पूर्ण देश में बेरोजगारों की एक लंबी फौज खड़ी हो गई है जो आने वाले समय में केंद्र एवं राज्य सरकार की नी में हिला कर रख देगी। वहीं युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि राज्यभर में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर उतरकर बंदी को ऐतिहासिक रुप से सफल बनाया। वहीं राजद के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा, युवा राजद के प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र कुमार तांती, डा सूरज प्रकाश, विनोद कुमार यादव, अमरजीत यादव सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *