पटना। जबलपुर मंडल के कटनी सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण 27 जनवरी से 10 फरवरी तक सल्हाना, पिपरिया कालन एवं खन्ना बंजारी स्टेशनों पर तथा धनबाद मंडल में 29 जनवरी से 12 फरवरी तक दोहरीकरण, यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग हेतु मंडल के सिंगरौली, करेला रोड, चुरकी एवं महदैया स्टेशनों पर प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 22165 भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 29 जनवरी, 2 ,5 व 9 फरवरी को, 22166 सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस 1,3,8 व 10 फरवरी काके, 22167 सिंगरौली हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 जनवरी व 6 फरवरी को, 22168 हजरत निजामुद्दीन सिंगरौली एक्सप्रेस 31 जनवरी व 7 फरवरी को, 11448 हावड़ा जबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन 08 से 15 फरवरी तक, 11447 जबलपुर हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 6 से 13 फरवरी तक, 22165 भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 5, 9 एवं 12 फरवरी को, 22166 सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन 8,10 एवं 15 फरवरी को, 22167 सिंगरौली हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का परिचालन 6 व13 फरवरी को, 22168 हजरत निजामुद्दीन सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 7 व14 फरवरी को, 19608 मदार जं. कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 7 फरवरी को, 19607 कोलकाता मदार जं.एक्सप्रेस का परिचालन 10 फरवरी को, 19413 अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 9 फरवरी को, 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 12 फरवरी को, 13025 हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन 7 फरवरी को, 13026 भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 9 फरवरी को रद्द रहेगा। इसके अलावा कई ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ कर परिचालित किया जाएगा।
Related posts
-
डाबर इंडिया ने सेंट डोमिनिक सेवियो हाई स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान, बाटें डाबर च्यवनप्राश
पटना : राजधानी के दीघा स्थित सेंट डोमिनिक सेवियो हाई स्कूल में बच्चों के लिए एक... -
राष्ट्रवाद और देशभक्ति के विजन की मजबूती सबसे बड़ा ध्येय:विशाल दफ्तुआर
ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव शुरू गया के डा.ए.एन.राय, शिव कैलाश डालमिया, प्रमोद भदानी,... -
जीआईआईटी और चमके, युवाओं को रोजगार दे, देश के विकास में हिस्सेदार बने, GIIT के 25वीं वर्षगांठ पर बोले रविशंकर प्रसाद
रेणुका सिन्हा कला सम्मान से सुश्री कृपा सम्मानित रेणुका सिन्हा युवा सशक्तिकरण सम्मान से अमित सिंह...