भोजपुरी फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत बाप रे बाप के बाद अब फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग में हुए बिजी

टेलीविजन जगत में स्मार्ट जोड़ी, नच बलिए जैसे रियालिटी शोज में झंडा गाड़ने वाले और भोजपुरी सिनेमा में फिटनेस आइकॉन के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। इससे पहले विक्रांत ने फ़िल्म तू तू मैं मैं और बाप रे बाप की शूटिंग खत्म की है, जो अलग अलग जॉनर की फिल्में हैं। उसके बाद अब वे फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग में लग गए हैं जिसमें वे भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट लवेबल एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के अपोजिट नज़र आने वाले हैं।

फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग यूपी के गोरखपुर में चल रही है, जहां विक्रांत सेट पर पूरे लय में नज़र आ रहे हैं। विक्रांत की पहचान भोजपुरी इंडस्ट्री में रवि किशन के बाद विशुद्ध अभिनेता की रही है। यही वजह है कि वे अपने अभिनय पर खूब फोकस कर पाते हैं और आज कल उनकी डिमांड हाई है। बात करें फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की तो इसमें भी विक्रांत की भूमिका बेहद खास होने वाली है।  इसलिए फ़िल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और सेट पर खूब पसीना भी बहा रहे हैं।

विक्रांत सिंह राजपूत फिल्मों के लिए अपने स्क्रीप्ट को लेकर बेहद चूजी हैं। यानी उनका मानना है कि वे सिर्फ वही फिल्में करते हैं, जिसका किरदार दमदार हो। नम्बर से ज्यादा क्लास और क़्वालिटी उनके फ़िल्म साइन करने का पैमाना है। यही वजह है कि लोगों के मन में उनकी छवि एक सजग अभिनेता की भी रही है। फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ में भी विक्रांत का असरदार किरदार देखने को मिलेगा, जिसका निर्माण रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है। फ़िल्म के निर्माता निशांत उज्जवल और निर्देशक के प्रेमांशु सिंह हैं। फ़िल्म में उनके साथ आम्रपाली दुबे, रितेश पांडेय, रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, रंभा सहनी, निशा तिवारी, बबलू पंडित सत्य प्रकाश और ज्योति कलश मुख्य भूमिका में है।  फ़िल्म के सह निर्माता सुशांत उज्जवल, छायांकन मनोज कुमार सिंह, पी आर ओ रंजन सिन्हा लाइन प्रोड्यसर अखिलेश राय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *