निरहुआ-आम्रपाली की फ़िल्म “राजा डोली लेके आजा” के म्यूजिक सेटिंग कर शानदार शुरुआत

भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व लक्की गर्ल आम्रपाली दुबे की आने वाली नई फ़िल्म”राजा डोली लेके आजा“की म्यूजिक सेटिंग कर इसकी शानदार शुरुआत हो गई है।निरहुआ ने कहा कि यह फ़िल्म मेरी सम्पुर्ण पारिवारिक फ़िल्म हो होगी।जिसे सभी उच्च वर्ग के दर्शक देख सकते है।आज के समय के फिल्मो से काफी अलग फ़िल्म बनाई जायेगी।जिसके गीत संगीत पर खासे मेहनत किया जा रहा है।

कमला फिल्म्स क्रियेशन के बैनर तले बन रही फिल्म को लेके निर्माता लोकेश मिश्रा ने कहा कि यह मेरा प्रयास है कि अपने दर्शको के बीच अच्छे सिनेमा देकर मनोरंजन करवाऊ।उन्होंने यह भी कहा कि अगर सब कुछ अच्छा रहा तो अगले माह में हो सकती है शूटिंग।

निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा की यह मेरी दिनेश जी के साथ पहली फ़िल्म है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह मेरी सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सतक मारी थी,उसी प्रकार यह भी मारेगी।हालांकि फिल्म को लेकर आम्रपाली दुबे भी काफी एक्साइटेड नज़र आ रही है।

बरहाल फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर और संगीतकार मधुकर आनंद , सह निर्माता आरके यादव,सह निर्देशक कुंदन सिंह व प्रचारक सोनू निगम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *