भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी संग मनेगी पटनावासियों की होली

पटना : रंगों के त्योहार होली को इस बार खास बनाने के लिए सोलबीट एंटरटेनमेंट द्वारा पटना में रंग दे डिस्को होली का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 21 मार्च को दानापुर, शगुना मोड़ स्थित एक्वा वाटर पार्क में किया जा रहा है। ये बातें मंगलवार को होटल पनाश में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सोलबीट एंटरटेनमेंट की निदेशक व कार्यक्रम संयोजक सुलक्ष्मी रंजना ने कहीं।

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस खास कार्यक्रम रंग दे डिस्को होली में भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट शामिल होंगी। जबकि पटनावासिओं के मनोरंजन के लिए फेमस सिंगर्स, डांस ट्रूप और अमर राज सक्सेना व शैली मिश्रा जैसे एंकर्स अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को झूमाएंगे।

सुलक्ष्मी रंजना ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मकसद लोगों को करीब लाना और उन्हें अबीर – गुलाल की छटा में सराबोर करना है ताकि वो अपने गमों को भूलकर खूब मस्ती कर सकें।

 

उन्होंने बताया कि रंग दे डिस्को होली का आयोजन एक्वा वाटर पार्क में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दर्शकों को एंट्री पास के माध्यम से आना होगा। प्रेस वार्ता में कार्यक्रम सह संयोजक रतनेश कुमार, अभिषेक कुमार एवं मॉडल गीताली सिंह की भी उपस्थिति रही।

 

 

Related posts

Leave a Comment