बाल संरक्षण गृह में किशोरों का हो बेहतर देखरेख

पटना। जिला बाल संरक्षण इकाई पटना एवं मिरेकल फ ाउंडेशन इंडिया के तत्वधान में पटना जिला अंतर्गत संचालित सभी बाल देख रेख संस्थानों के अधीक्षक, परिवीक्षा अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय संवेदीकरण सह क्षमतावद्र्धन कार्यक्रम का आयोजन यूथ होस्टल में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में बिहार किशोर न्याय बालकों की देख रेख एवं संरक्षण नियमावली 2017 के विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा गृहों में बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए कर्मियों की संवेदीकरण करने के साथ साथ विभिन्न प्रकार के प्रारूपों तथा केस प्रबंधन, सामाजिक अंवेषण रिपोर्ट तथा व्यक्तिगत देखरेख योजना पर विस्तार से परिचर्चा की गई ताकि गृहों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मानकों के साथ सुविधाएँ प्रदान की जा सके।

इस अवसर पर सहायक निदेशक पटना उदय कुमार झा ने कहा कि गृह में बच्चों को बेहतर गुणवत्तापूर्ण सुविधा देने के साथ. साथ उनके बेहतर भविष्य के लिए भी कार्य करना है । यह उनके व्यक्तिगत देखभाल योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन करने से ही संभव है। गृह की व्यवस्था में कोई समझौता नहीं किया जाएगा एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर अमूल्य कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी संस्थागत मुकुल कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत जिला बाल संरक्षण इकाई पटना डॉ0संगीता कुमारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति पटना तथा मिरेकल फ ाउंडेशन इंडिया पटना से दीपक सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *