पटना : कंकरबाग स्थित बेस पॉइंट कोचिंग सेंटर द्वारा रविवार को शहर के ऑरेंज इन होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आई एम ए अध्यक्ष डॉ. सहजानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि में डॉ. कुमुद सिन्हा, डॉ. जयबोध कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. शरद नंदन एवं संस्थान के निदेशक राहुल कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद आगत अतिथियों द्वारा संस्थान के 38 पूर्ववर्ती छात्रों को सर्टिफिकेट, मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सहजानंद सिंह ने सम्मानित छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीँ अन्य अतिथियों ने छात्रों के बीच सफलता के कई मंत्र साझा किए और संस्थान के निदेशक राहुल कुमार को धन्यवाद दिया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल किए हैं।
अपने संबोधन में बेस पॉइंट कोचिंग सेंटर के निदेशक राहुल कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप ऐसे ही नित्य नए ऊंचाइयों को हासिल करते रहें और अपने संस्थान का नाम रौशन करते रहें। राहुल कुमार ने बताया कि हमारा संस्थान पिछले 5 वर्षों से लगातार शानदार रिजल्ट देने के लिए जाना जाता है। हमारे संस्थान में अनुभवी शिक्षकों द्वारा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जाती है। यहाँ क्लास 6 से लेकर 12 तक की पढ़ाई होती है जिसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, डिफेन्स आदि की बचपन से ही तैयारी कराई जाती है।
राहुल कुमार ने कहा कि बेस पॉइंट कोचिंग सेंटर द्वारा फौजी भाइयों के बच्चों को विशेष छूट दी जाती है। हमने अपने संस्थान में शहीद के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है। मौके पर बेस पॉइंट कोचिंग सेंटर के शिक्षक अजितेश सिंह, सुष्मिता सिंह, उज्जवल प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।