गोल्डिनगंज स्टेशन पर रुकेगी पटना थावे एक्सप्रेस

पटना। आगामी त्योहारों के अवसर पर यात्री की सुविधा हेतु पटना और थावे के बीच 21 अक्टूबर से 13 नबंवर तक परिचालित की जाने वाली 03215 व 03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल का सोनपुर मंडल के गोल्डिनगंज स्टेशन पर भी ठहराव प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 03215 पटना थावे स्पेशल 14.23 बजे गोल्डिनगंज पहुंचेगी और 14.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेषल 21.18 बजे गोल्डिनगंज पहुंचेगी और 21.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

Related posts

Leave a Comment