पटना : ऐतिहासिक शहर पटना और प्राकृतिक शहर पोखरा, नेपाल के बीच पर्यटन के माध्यम से सकारात्मक संबंध बनाने के लिए पटना में बी टू बी मीट का आयोजन हुआ। नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल एजेंट्स, गंडकी, पोखरा मेट्रोपोलिटियन सिटी व टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को होटल एग्जोटिका में प्रचार अभियान सह बी टू बी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल एजेंट्स, गंडकी के अध्यक्ष हरी राम अधिकारी, पोखरा टूरिज्म काउंसिल के अध्यक्ष पोम नारायण श्रेष्ठ, पोखरा मेट्रोपोलिटियन सिटी के उपाध्यक्ष रविंद्र राज पौडेल, टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष एस के सिंह, सचिव प्रकाश चंद व कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल एजेंट्सए गंडकी के अध्यक्ष हरी राम अधिकारी ने कहा कि पोखरा मेट्रोपोलिटियन सिटी के समर्थन और प्रोत्साहन के साथ हम बिहार के सभी उत्साहित यात्रिओं को पोखरा आने के लिए आमंत्रित करते हैं। हर साल बिहार से एक बड़ी आबादी नेपाल, पोखरा घूमने आती है। इस मीट के माध्यम से हम ट्रेवल एजेंट्स, होटल संचालकों और फ़ूड वेंडर्स को पोखरा के पर्यटन के बारे में शिक्षित और जागरूक करना चाहते हैं।
हमारी संस्था नेपाल के गंडकी प्रान्त में स्थित ट्रैवल एजेंसियों का नेतृत्व, प्रतिनिधित्व और सेवा करती है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि ऐतिहासिक शहर पटना और प्राकृतिक शहर पोखरा, नेपाल के बीच पर्यटन के माध्यम से सकारात्मक संबंध बनाने के लिए 450 किलोमीटर से अधिक कि हमारी यात्रा फायदेमंद होगी। वहीँ अपने संबोधन में टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष एस के सिंह ने कहा कि इस मीट से बिहार और पोखरा, नेपाल के सांस्कृतिक और पर्यटन के रिश्तों में मजबूती आएगी और दोनों शहरों के पर्यटन क्षेत्र में निश्चित ही और अधिक विकास होगा। कार्यक्रम में संस्था से जुड़े सभी सदस्य मौजूद रहे।